नई टिहरी : जनपद में हो रही भारी बारिश के बीच सावन के सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत एसएसपी आयुष अग्रवाल ने तड़के टिहरी में लगे कांवड़ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टिहरी पुलिस के जवान भी पूरी तत्परता से कांवड़ ड्यूटी पर तैनात नजर आये। सोमवार को नीलकंठ जाने वाले शिवभक्त डाक कांवड़ लेकर जाते हैं। जिसके कारण कांवड़ियों की अत्यधिक भीड़ होने की संभावना रहती है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नीरगढ्डू से भद्रकाली, लोनिवि तिराहा, तपोवन, अंजनी पुल, डालवाला, कैलाश गेट आदि क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लिया। इस मौके पर सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, ओशिन, प्रदीप चौहान, नदीम अतहर, उमा दत्त सेमवाल, टीकम सिंह चौहान आदि पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। (एजेंसी)