महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे : एसएसपी
शिविर में 110 महिलाओं ने कराया उपचार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की पहल पर रोटरी क्लब देहरादून एवं हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट के सहयोग से पुलिस लाईन पौड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक महिला पुलिस कार्मिक व 60 पुलिस परिवार की महिलाओं ने उपचार कराया। इस मौके पर एसएसपी ने सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु किया प्रेरित।
एसएसपी श्वेता चौबे ने रिबन काटकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में एसएसपी ने अपना हेल्थ चेकअप कराया। तत्पश्चात समस्त महिला पुलिस कार्मिक व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैंसर विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ. शीजा व डॉ. अनमोल ब्रेस्ट कैंसर होने के मुख्य कारणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही कैंसर से बचाव/सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में उचित परामर्श/सुझाव दिये गये और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सलाह दी गयी। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि किसी भी परिवार में महिला ही परिवार की धुरी होती है जो कि हर मुसीबत में अपने परिवार के साथ खड़े होती है व पूरे सर्मपण भाव से अपने परिवार की देखभाल करती हैं। महिलाओं के अस्वस्थ होने पर पूरे परिवार का टाइम टेबल गडबड़ा जाता है व पूरा परिवार तक अस्वस्थ हो जाता है। महिलाओं हेतु नि:शुल्क स्वस्थ्य शिविर व कैंसर जागरूकता को आयोजित कराने का उदेश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कर समय-समय पर अपना चेकअप कराने हेतु प्रेरित करना है, क्योंकि महिलाएं अक्सर स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझती रहती है, लेकिन किन्हीं कारणों से अपनी परेशानियों का बताने में संकोच करती है, जिस कारण छोटी-छोटी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती है व आगे चलकर यह घातक हो जाती है। एसएसपी ने कहा कि समय से अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर हम भविष्य में होने वाली बड़ी बीमारियों से बच सकते है। कहा कि महिलाएं अपने स्वाथ्य का पूरा ध्यान देने के साथ-साथ नियमित रुप से व्यायाम, योगा व खेल खेलती रहे। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शीजा, डॉ. अनमोल, गाइनोलॉजिस्ट डॉ. समृद्धि एवं नर्सिंग अधिकारी प्रियंका तिवारी, रोटरी क्लब की सचिव श्रीमती अंजना, श्रीमती आदर्श आदि उपस्थित रहे।