कार्यदायी संस्था लम्बित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं अधीनस्थों को लम्बित निर्माण कार्यों से सम्बन्धित प्रक्रिया में तेजी लाते हुए लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि पुलिस लाईन पौड़ी में चार आवासीय भवनों का निर्माण कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी द्वारा किया जा रहा है। उक्त आवासीय भवनों की दीवारों का कार्य पूर्ण हो चुका है। एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी को उक्त भवनों का निरीक्षण कर स्पष्ठ आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन में पोलनेट के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एसएसपी ने निर्माणदायी संस्था को तत्काल उक्त भवन में पानी एवं विद्युत आपूर्ति करने को कहा। साथ ही पुलिस लाईन पौड़ी में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा कराएं जा रहे बहुद्देशीय भवन का निर्माण कार्य को तीव्र गति प्रदान करते हुये मजदूरों की संख्या बढ़ाने को कहा। बैठक में बताया गया कि थाना पैठाणी में टाईप-2 के चार आवासीय भवन एवं प्रशासनिक भवन, थाना थलीसैंण के आवासीय भवन एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य सिंचाई खंड विभाग द्वारा कराया जा रहा है। थाना धुमाकोट की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य सिंचाई खण्ड विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर अनूप काला अपर पुलिस अधीक्षक संचार, प्रेमलाल टम्टा क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी, दामोदर सिंह सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड, विशाल चौहान सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, जितेन्द्र चौहान अपर सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, कुलविन्द्र सिंह राणा प्रधान लिपिक एवं आरक्षी शरद भवन लिपिक पुलिस कार्यालय पौड़ी आदि मौजूद रहे।