बैरियरों पर चौकसी बरतें : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण करते हुए हर फरियादी की शिकायत सुनते हुए उनका पूरा पता और रजिस्टर में फीडबैक का कालम बनाने को कहा। उन्होंने लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक एनके भट्ट को थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैरियरों पर चौकसी बरतने और चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने बैरिकों का निरीक्षण करते हुए ने पुराने भवनों की मरम्मत, मैस के बर्तनों के लिए जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस जवानों से शस्त्रों का अभ्यास भी करवाया। उन्होंने थाने में रखे आपदा उपकरणों को हर समय तैयार हालात में रखने, कोर्ट से निस्तारित हो चुके लावारिस वाहनों का जल्द निस्तारण करने, समय-समय पर अपने थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में जाकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को अपराधों, साइबर अपराधों आदि को लेकर जागरूक करने, शत फीसदी सत्यापन करने, आगामी लोक सभा चुनावों के तहत सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।