जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कोतवाली में आने वाले हर फरियादी को न्याय मिले यह पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। कार्य में लापरवाही दिखाने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोटद्वार कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली में रखे दस्तावेजों के साथ ही प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीएनएस पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन व अन्य आनलाइन सेवाओं में की गई प्रविष्टियों का बारीकी से निरीक्षण किया। कहा कि समय-समय पर शिकायतकर्ताओं से भी फीडबैक लेते रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी लंबित शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि अनावश्यक सामान को थाने में जमा न करें। जिस प्रकरण का न्यायालय से निस्तारण हो चुका है उस माल व वाहनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक महिला की शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। एसएसपी ने कर्मचारी बैरक का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि कोतवाली में कहीं भी गंदगी न डाले। कूड़ें को कूड़ेदान में ही डाले। पुलिस अधिकारी समय-समय पर जनता से संवाद स्थापित करते रहें।