अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाएं: एसएसपी
हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बुधवार को कोतवाली स्थित सभागार में थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ तेज करें, कोर्ट संबंधित प्रक्रियों को गंभीरता से लें। इससे पूर्व कर्मचारी सम्मेलन में एसएसपी ने थाना, चौकी प्रभारियों से कहा कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी को कोई समस्या है तो उन्हें मासिक सम्मेलन में लेकर आएं, जिससे समस्या का समाधान कराया जा सके।
एसएसपी भट्ट ने सत्यापन की कार्रवाई तेज करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, नशे पर अंकुश लगाने, नकबजनी, चोरी व लूट की घटनाओं के मुकदमों में कार्रवाई करने, गैंगस्टर एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने, पक्सो व बलात्कार जैसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समयावधि में पूरी करने को कहा। विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। यहां एसपी क्राइमध्यातायात ड. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, संयुक्त निदेशक विधि हीरा सिंह राणा, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित, सीओ भवाली नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार रहे।
इन्हें किया सम्मानित
जिले में प्रभावी पुलिसिंग के लिए आदेश कुमार निरीक्षक यातायात नैनीताल, धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, रोहताश सिंह थानाध्यक्ष तल्लीताल, एसआई मनोज कुमार एलआईयू, एएसआई बलवंत सिंह पुलिस दूरसंचार, एएसआई जितेंद्र सिंह, सिपाही दीपक बबाड़ी, हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह, नरेश कोहली, प्रेम सिंह, सिपाही शाहिद अली, वीरेंद्र गोले, चनी राम, मुकेश नेगी, विजेंद्र सिंह, प्रकाश बड़ाल, ललित बिनवाल, महिला सिपाही सर्वेश चौधरी, दिलशाद और भानु प्रताप ओली को सम्मानित किया।