एसएसपी ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास और सफल होने के सिखाएं गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गोविंद बल्लभ पंत अभियान्त्रिकी महाविद्यालय घुड़दौड़ी पौड़ी में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए छात्रों को अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर टाइम मैनेजमेंट के साथ लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने व रीडिंग हैबिट को विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया।
एसएसपी ने कहा कि व्यक्तित्व एक ऐसी क्वालिटी है जो हर इंसान के व्यवहार और रवैये के बारे में सब कुछ बता देती है। व्यक्तित्व विकास से हम अपने स्वभाव और व्यवहार में सुधार कर सकते है, हमें व्यक्तित्व के विकास के लिये आत्मविश्वास, पॉजिटिव सोच के साथ-साथ अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। इस दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सभी प्रकार के सवालों का भी एसएसपी ने जवाब दिया।