शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें : एसएसपी

Spread the love

सीसीटीएनएस के अन्तर्गत भरे जाने वाले फॉर्म व डाटा अपडेट रखें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में माह मई की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसएसपी लोकेश्वर्र ंसह ने ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों के विरूद्ध और अधिक प्रभावी रूप से कार्यवाही करने, साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही बेहतर रूप से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने को कहा।
बैठक में एसएसपी ने कहा कि जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विशेष रूप से किराएदारों, मजदूरों, घरेलू सहायकों, हॉस्टल/पीजी में रहने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करने को कहा। एसएसपी ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें व शिकायतकर्ताओं से शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लेना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध वाहन सीज, चालान एवं ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाए। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने की स्थिति में उनके अभिभावकों/वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा, अभियोजन अधिकारी श्रीमती वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर्र ंसह ने जुलाई माह में आयोजित महत्वपूर्ण कांवड़ यात्रा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे अति संवेदनशील आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 81 कार्मिकों सहित माह जुलाई में सराहनीय कार्य करने वाले 15 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन की चुनौती को पुलिस बल ने धैर्य, अनुशासन एवं सेवा भाव से निभाते हुए यात्रा को पूर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सम्स्त पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *