जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आगामी कांवड मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरों पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कांवड मेले की सभी तैयारियों को समय से पूरा किया जाय। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
22 जुलाई 2024 से कांवड मेला शुरू होगा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कांवड़ मेले में अधिक संख्या में शिव भक्तों की आने की पूर्ण सम्भावना है। पौड़ी पुलिस की कांवड मेला हेतु तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। तैयारियों को परखने हेतु मंगलवार को एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कांवड़ मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना लक्ष्मझूला के कांवड़ मेला क्षेत्र के नीलकण्ठ मंदिर, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग और अन्य पार्किग स्थलों, पीपलकोटी, गरूड़चट्टी, बांगखाला तिराहा, जानकी पुल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु की गयी तैयारियों, वाहनों की पार्किग व्यवस्थाओं, फोर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं आदि का भी जायजा लिया।