एसएसपी ने 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर मंगलवार को जिले में 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात कुछ उप निरीक्षकों को थानों में भेजा गया है। तबादला किए गए एसआई में प्रदीप रावत को कोतवाली नगर से बसंत विहार, योगेश दत्त को नेहरू कॉलोनी से कोतवाली पटेलनगर, मनमोहन सिंह को पटेलनगर से कोतवाली नगर, विनोद राणा को मसूरी से डालनवाला, शिशुपाल राणा को सहसपुर से डोईवाला, विकास रावत को पुलिस लाइन से सहसपुर, सुमेर सिंह को राजपुर से नेहरू कॉलोनी, विजेंद्र कुमाई को डोईवाला से राजपुर, ओमवरी सिंह को मसूरी से श्यामपुर ऋषिकेश, निखिलेश बिष्ट को ऋषिकेश से चौकी प्रभारी एम्स, किरण डोभाल को दून हॉस्पिटल चौकी से डालनवाला, गोपाल रावत को कोतवाली नगर से दून अस्पताल चौकी प्रभारी भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से सोमवार सिंह को एसआईएस शाखा, देवेंद्र पंवार को कोतवाली नगर, कैलाश गौड़ को कोतवाली नगर, रायचरण को रायवाला, जावेद हसन को सहसपुर, अजय प्रकाश को कोतवाली मसूरी, अशोक कुमार को बसंत विहार, विपिन खंडूड़ी को डोईवाला, राजेंद्र पंवार को विकासनगर, सीमा चौहान को त्यूणी, टीना रावत को चकराता भेज दिया गया है। इसके अलावा बालकृष्ण देवली को प्रेमनगर से सेलाकुई ट्रॉसफर कर दिया गया है।