एसएसपी ने नीलकंठ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कांवड़ यात्रा को लेकर अधिनस्थों को व्यवस्थाएं चौ-चौबन्द करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जुलाई माह के पहले सप्ताह में होने जा रही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने श्री नीलकण्ठ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने अधिनस्थों ने कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्री नीलकंठ मेला क्षेत्र में स्थित होटल, धर्मशाला, ढाबा आदि में पूर्व से नियुक्त व्यक्तियों का नियमित रूप से पुलिस सत्यापन किया जाए। कहा कि मन्दिर परिसर के बाहर सड़क मार्ग पर लगी फड़, ठेली तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु समय से कार्यवाही की जाए, ताकि सड़क पर श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
शुक्रवार को एसएसपी श्वेता चौबे ने आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत शिव भक्तों के आवागमन हेतु श्री नीलकंठ क्षेत्र में वाहन पार्किंग व्यवस्था, सड़क, पैदल मार्ग एवं कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल के लिए रहने हेतु व्यवस्थाओं आदि जायजा लिया। एसएसपी ने गरूड़चट्टी, मोहन चट्टी, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किंग, टैक्सी यूनियन पार्किंग का जायजा लेते हुये श्री नीलकण्ठ चौकी में बने पुलिस कट्रोल रुम एवं श्री नीलकण्ठ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि का निरीक्षण किया। एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन व जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर श्री नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा हेतु पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढ़लान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया। साथ ही पीपलकोटि के पास श्री नीलकण्ठ जाने वाले क्षतिग्रस्त हुये सड़क मार्ग एवं अन्य स्थानों पर सड़क मार्ग को सुधारने की कार्यवाही करने के लिए लोक निर्माण विभाग व मेला क्षेत्र में चिकित्सा, पानी एवं बिजली की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को समय से पत्राचार करने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला एवं चौकी प्रभारी नीलकंठ सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।