जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम) के कामों में लापरवाही बरतने पर थाना पौड़ी, पैठाणी व श्रीनगर के प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई और काम में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल कड़ी निगरानी रखें।
गुरुवार को पौड़ी पुलिस लाइन में जिले की अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में लंबित मामलों पर भी नाराजगी जताई। कहा कि एमवी ऐक्ट में श्रीनगर, लक्ष्मणझूला व यातायात कोटद्वार को छोड़ अन्य थानों ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। जिस पर इन थाना प्रभारियों का ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा गया। समीक्षा में पाया गया कि जिले में आबकारी ऐक्ट में 67 मामले व एनडीपीएस ऐक्ट में 32 अभियोग दर्ज हो पाए, जो कि बीते सालों की अपेक्षा कम है। लिहाजा थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को लेकर भी थानों को हालत सुधार के लिए कहा गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल, सीओ श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, सीओ कोटद्वार विभव सैनी सहित थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला विनोद गुंसाई, श्रीनगर रवि सैनी, पौड़ी गोविंद कुमार, लैंसडौंन हरिओम चौहान, सतपुली लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी कोतवाली पौड़ी, मुख्य आरक्षी दलीप सिंह कोतवाली पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी दीपक कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी चन्द्रपाल थाना कोटद्वार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सीआईयू, आरक्षी आशीष बिष्ट सीआईयू, मुख्य आरक्षी विमला नेगी साईबर सैल कोटद्वार, आरक्षी सतीश वर्मा थाना कोटद्वार, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र कुमार फायर स्टेशन पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक नीतू असवाल पुलिस संचार शाखा पौड़ी, मुख्य आरक्षी रामपाल सिंह थाना लक्ष्मणझूला को माह आगस्त में अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।