एसएसटी व कुंडा पुलिस ने पकड़ी दो लाख की रकम
काशीपुर। एसएसटी व कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से दो लाख रुपये की नगदी बरामद की है। नगदी के संबंध में कार सवार कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाये इसके चलते एसएसटी ने रकम अपने कब्जे में ले ली है। इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर लोकसभा चुनावों को देखते हुए चल रहे अभियान के तहत एसएसटी व कुंडा थाना पुलिस की टीम ने चौकी सूर्या बर्डर पर चेकिंग की। इस दौरान एक कार को रोककर चेक किया। कार वार्ड नंबर 35 मानपुर निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र सोमप्रकाश अग्रवाल चला रहे थे। एसआई रूचिका चौहान ने कार को ई-चालान मशीन से चेक किया तो कार मोहल्ला सिंघान निवासी प्रियांशु अग्रवाल के नाम पंजीत होना पाई गई। कार में बने हैंड रेस्ट को चेक किया तो उसमें 500 रुपये के 400 नोट कुल दो लाख रुपये पाए गए। सौरभ ने रकम अपनी होना बताई, लेकिन रकम के संबंध में वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।