सीमाओं पर हर गतिविधि पर नजर रखने एसएसटी
चम्पावत। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी)सतर्क हो गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर जिले की ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चम्पावत व अल्मोड़ा जिलों की सीमा पर निगरानी के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है। शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासन ने मिलकर शाम के समय राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर-होर्डिग्ंस हटाने शुरू किए। लोहाघाट, चम्पावत, बनबसा व टनकपुर में पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थानों से बैनर पोस्टर हटाए। डीएम नवनीत पांडेय ने सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि आचार संहिता के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों से नगदी, शराब के साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री लाने पर एसएसटी निगरानी करेगी। लोहाघाट विधानसभा में वालिक से पाटी, घाट से लोहाघाट, सिमलखेत से पाटी, पनार से लोहाघाट, मीनार से रीठा साहिब तक की निगरानी के लिए टीमें बनाई गई हैं। चम्पावत विधानसभा में जगबुड़ा पुल से बनबसा, मानेश्वर से चम्पावत, ककराली गेट से टनकपुर, भारत नेपाल सीमा बनबसा से टनकपुर तक निगरानी के लिए अलग-अलग एसएसटी टीमों को प्रभावी कर दिया गया।
कोटरू
स्टेटिक सर्विलांस टीम को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सभी को बर्डर पर निगरानी के लिए भी नजर रखने के साथ संदिग्ध वस्तु, वाहन की चेकिंग कर रिपोर्टिंग करने के निर्देश हैं। -वंदना वर्मा, सीओ (आपरेशन), चम्पावत।