सरकार की सभी सुविधाएं मिले एसटी के लोगों को
बागेश्वर(आरएनएस)। अनुसूचित जनजाति के लोगों को सभी सुविधाएं देने के साथ उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए विभाग कार्य करें। प्राप्त समस्याओं, शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें। शुक्रवार को विकास भवन सभागार पर आयोजित बैठक में अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने यह बात कहीं। कहा कि अनुसूचित जनजाति के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाओं चलाई हैं। लाभ हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिलना है। समय से योजनाओं पहुंचे और उत्पीड़न नहीं होना है। आयोग निरंतर मामलों पर सुनवाई करता है। किसी भी अधिकारी के विरुद्घ शिकायत नहीं है। यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। उद्योग विभाग के माध्यम दन, कालीन बुनकरों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। पिछले पांच वर्ष में जनजाति गांवों में हुए विकास कार्यो की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभाग जांच प्रकरण वाले मामलों की रिपोर्ट समय से आयोग को भेजे। समस्याओं का निराकरण समय से हो सकेगा। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सचिव अनुसूचित जनजाति आयोग सुरेंद्र सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, पशु चिकित्साधिकारी डा़क कमल पंत, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि उपस्थित थे।