श्रीनगर गढ़वाल : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परेड प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में द मार्शल स्कूल और ऐजन हेवन स्कूल खंदुखाल क्रमश: अव्वल रहे। झांकी प्रतियोगिता में भी द मार्शल स्कूल ने प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। शेमफर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल और जूनियर दिल्ली स्कूल क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में रेनबो स्कूल प्रथम, राआइंका श्रीनगर द्वितीय और मास्टर माइंड स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सेंट थेरेसास कान्वेंट ने प्रथम और राबाइंका श्रीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता विषय पर कविता/गीत लेखन प्रतियोगिता में आरसी मेमोरियल स्कूल, उफल्डा के आदित्य कुमाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर की अक्षिता और तृतीय स्थान संस्कृत विद्यालय के सक्षम प्रसाद फोंदणी को मिला। एनसीसी वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर और एनएसएस वर्ग में राबाइंका श्रीनगर प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में मेयर आरती भंडारी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। (एजेंसी)