जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मुख्यमंत्री चैंपियन टॉफी प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के तीरंदाजों ने आठ स्वर्ण पदक, आठ रजत पदक और पांच कास्य पदक जीते हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता पर स्टेडियम के खेल शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम के प्रभारी श्याम सिंह डांगी ने बताया कि बालक वर्ग अंडर-14 रिकर्व चालीस मीटर में सानिध्य कंडारी ने स्वर्ण व रुद्रांश भंडारी ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 ओलंपिक राउंड बालक वर्ग में आराध्य भारद्वाज ने स्वर्ण व रुद्रांश भंडारी ने रजत पदक जीता। अंडर-14 रिकर्व राउंड बालक वर्ग टीम में सानिध्य कंडारी व रूद्रांश भंडारी, आराध्य भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 बालिका वर्ग चालीस मीटर रैकिंग राउंड में दिव्यांशी भंडारी ने स्वर्ण व श्रेया ने रजत पदक जीता। अंडर-14 बालिका वर्ग ओलंपिक राउंड में दिव्यांशी भंडारी ने स्वर्ण पदक, श्रेया ने रजत पदक जीता। अंडर-19 रिकर्व राउंड 70 मीटर बालिका वर्ग में अनन्या बिष्ट ने स्वर्ण पदक, अंडर-19 बालिका वर्ग ओलंपिक राउंड में अनन्या बिष्ट ने रजत पदक जीता। अंडर-14 कंपाउंड बालक वर्ग रैकिंग राउंड में भार्गव रावत ने रजत व मनस्वी बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। मनस्वी ने अंडर-14 कंपाउंड बालिका वर्ग ओलंपिक राउंड में भी कांस्य पदक जीता। अंडर-14 कंपाउंड बालिका वर्ग में मनस्वी बिष्ट, अवनी रावत व यहावी उपाध्याय की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19 कंपाउंड बालिका वर्ग 50 मीटर रैकिंग राउंड में अनुराधा भारद्वाज ने रजत पदक, वैष्णवी ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 कंपाउंड बालिका वर्ग ओलंपिक राउंड में अनुराधा भारद्वाज ने रजत पदक, वैष्णवी पांथरी ने कांस्य पदक, अंडर-19 कंपाउंड बालिका वर्ग टीम में अनुराधा भारद्वाज, वैष्णवी पांथरी व श्रुति ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19 कंपाउंड बालक वर्ग में ऋषभ बिष्ट, लक्षित चौधरी, नवनीत सिंह ने रजत पदक जीता।