जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 38वें राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्धाटन मैन में राजकीय स्टेडियम कोटद्वार की टीम विजेता रही।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रशिक्षक एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुनील रावत ने किया। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अंडर-15 बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम मुकाबला स्टेडियम कोटद्वार व स्कालर्स एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम कोटद्वार ने 4-0 से जीत हासिल की। स्टेडियम की टीम से सुशांत व कार्तिक ने 2-2 गोल दागे। दूसरा मुकाबला प्रिंस भारत एकेडमी कण्वघाटी व मिनी स्टेडियम मोटाढांक के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम निर्धारित समय पर एक-एक से बराबर रही। इसके बाद ट्राई ब्रेकर में प्रिंस भरत एकेडमी कण्वघाटी ने 6-5 से जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका में इंद्र रावत, शुभम रावत, दिनेश कुमार, विवेक कठैत, विक्रम सिंह नेगी, शिवम सिंह रावत, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ उनियाल आदि मौजूद रहे।