स्टेडियम ट्रेनिज ने जीती हॉकी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल दिवस पर शशिधर भट्ट स्टेडियम कोटद्वार में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज ने राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार को हराकर अपने नाम किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मंगलवार को राजकीय स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने किया। उन्होंने युवाओं को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी के क्षेत्र में पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। युवाओं को भी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करना होगा। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार व स्टेडियम ट्रेनीज के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार को 5-0 से हरा दिया। द्वितीय मुकाबला जय भारती पब्लिक स्कूल व मिनी स्टेडियम मोटाढांक के बीच खेला गया, जिसमें जय भारती पब्लिक स्कूल ने 4-0 से जीत दर्ज की। ओपन बालिका वर्ग का प्रथम मुकाबला राजकीय बालिका इंटर कालेज (ब) व इंटर कालेज मोटाढांक के बीच खेला गया, जिसमें राजकीय इंटर कालेज (ब) ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला राजकीय इंटर कालेज (अ) व मिनी स्टेडियम मोटाढांक के ट्रेनीज के बीच खेला गया, जिसमें मिनी स्टेडियम ट्रेनीज ने 1-0 से जीत दर्ज की। तृतीय मुकाबला स्टेडियम ट्रेनीज व राजकीय बालिका इंटर कालेज (ब) के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 4-0 से मैच अपने नाम किया। प्रतियोगिता में दीपक नेगी, विनोद पंत, नीरज रावत, तेजेंद्र रावत, अहमद, शोएब अली ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर संदीप डुकलान, महेश्वर सिंह नेगी, श्याम सिंह डांगी, अनीता बिष्ट, मान सिंह थापा, मनोज नेगी, बालम रावत, विक्रम नेगी महेंद्र रावत मौजूद रहे।