स्टे होम प्रतियोगिता-2 के प्रतिभागी को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। “एक भारत श्रेष्ट भारत” स्टे होम प्रतियोगिता-2 के प्रतिभागी जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर के छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य तोल्यूडांडा रिखणीखाल श्रीमती लक्ष्मी रावत ने प्रतिभागी सुमित नेगी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। लक्ष्मी रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता पौराणिक, धार्मिक पात्रों के अभिनय पर आधारित थी। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी के क्रम में जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर के छात्र सुमित नेगी को सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में प्रतियोगिता संयोजक शिवानंद लखेड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।