स्टॉफ नर्स व एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया
चम्पावत। श्री मिशन संस्था और अग्रणी इंडिया फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षण शविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्टॉफ नर्स व एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुमनलता रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रही एएनएम और स्टॉफ नर्स को प्रसव की बारीकियों को समझने की सलाह दी, जिससे भविष्य में प्रशिक्षण का लाभ क्षेत्र की महिलाओं को दिया जा सके। इस दौरान गर्भवती की देखभाल, प्रसव के दौरन बरती जाने वाली सावधानियां, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की देखभाल, पल्स व ऑक्सीमीटर की जांच की जानकारी दी गई। एएनएम और स्टॉफ नर्स को ऑक्सीमीटर भी वितरित किए गए। मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ. आभाष, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. देवल सावरकर, गंगा सिंह, दीपक जोशी आदि शामिल रहे।