महंगाई भत्ता बहाल किए जाने का कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा में महंगाई भत्ता बहाल किए जाने की घोषणा का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। तमाम संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने केंद्र के समान 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त मंजूर किए जाने की घोषणा का स्वागत किया। समन्वय समिति के संयोजक मंडल की बैठक में सीएम का आभार जताया गया। इसके साथ ही समिति के 18 सूत्रीय मांग पत्र की सभी मांगों के निस्तारण हेतु भी इसी प्रकार सकारात्मक नीति अपनाते हुए उनका शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में प्रताप सिंह पंवार, ठाकुर प्रहलाद सिंह, एचसी नौटियाल, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, पूर्णानंद नौटियाल, पंचम सिंह बिष्ट, दिनेश गुसाईं, बीएस रावत, बनवारी सिंह रावत, अनंत राम शर्मा, निशंक सिरोही आदि मौजूद रहे।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने भी महंगाई भत्ता बहाल किए जाने पर सीएम का आभार जताया। उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यख जीतमणि पैन्यूली ने भी बहाल किए गए डीए पर सीएम का आभार जताया। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाईं, महासचिव बीएस रावत ने केंद्र के समान जनवरी 2020 से लाभ दिए जाने की मांग की। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के महासचिव सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने सीएम के फैसले को सकारात्मक कदम बताया। कहा कि उम्मीद है कि इसी तरह अन्य मांगों का भी जल्द निस्तारण होगा। जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि निगमों को भी साथ साथ इसका लाभ मिलना चाहिए।