जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने पुलिस लाइन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसे लेकर कर्मचारी पूरी तरह से तैयार रहें।
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों की किट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुभाष चन्द्र व प्रदीप राठौर द्वारा किट का व्यवस्थापन उत्कृष्ठ कोटि होने पर दोनों कर्मचारियों को नकद पारितोषिक प्रदान किया गया। एसएसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं स्टोर, आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, स्मार्ट कर्मचारी बैरक, परिवहन शाखा, भोजनालय, कैश कार्यालय, सीपीसी कैन्टीन, चक्की, जिम, पुलिस अस्पताल, सीसीटीएनएस के प्रशिक्षण कक्ष, फायर सर्विस पौड़ी का पूर्ण भौतिक रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोर में मौजूद सामान को व्यवस्थित रूप से रखने एवं सामान को सम्बन्धित थाना चौकियों/कार्यालयों के पुलिस कर्मचारियों को समय पर आंवटित कराने के लिए निर्देशित किया। वर्तमान में गर्मियों का मौसम आने पर जनपद में आगजनी की घटनाओं के होने पर आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस के कर्मचारियों को सम्पूर्ण फायर एक्यूप्मेन्ट एवं ड्रेस धारण करने के लिए निर्देशित किया गया।