कुमाऊं विवि के हर विभाग में कर्मचारियों का ढांचा तैयार होगा
नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से मुख्यालय समेत डीएसबी तथा भीमताल परिसर के हर विभाग में अब कर्मचारियों का ढांचा तैयार किया जा रहा है। कामकाज को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विवि की ओर से यह पहल की जा रही है। इससे विभागीय कार्य के साथ ही छात्र-छात्राओं को समय से बेहतर सुविधा दी जा सकेगी। बुधवार को डीएसबी परिसर में कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की सूची तथा कार्य योजना पर मंथन किया गया। इस दौरान प्रत्येक विभाग में विभागीय कार्य के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत कार्मिकों की टीम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व में विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से भी इस संबंध में मांग उठाई गई थी। इसमें कहा गया था कि विवि में पिछले छह वर्षों से कई पद रिक्त चल रहे हैं। साथ ही कार्मिकों की तैनाती भी निर्धारित नहीं है। इससे कार्य करने वाले कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। देखरेख नहीं होने के कारण ही शासन की ओर से विवि के सात पदों को मृत संवर्ग में परिवर्तित कर दिया गया। महासंघ के अध्यक्ष भूपाल करायत तथा महामंत्री ड़ लक्ष्मण रौतेला ने मांग उठाई कि विभागवार-अनुभागवार कार्मिकों का ढांचा तैयार किया जाए। इधर, विवि की ओर से कार्मिकों की तैनाती को लेकर ढांचा तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया।
फिलहाल शिक्षकों को सूचीबद्घ कर उनका तैनाती स्थल तय किया जा रहा है। जल्द ही नया ढांचा तैयार कर कार्य शुरू किए जाएंगे। इस नई व्यवस्था को विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के बाद पहली बार लागू किया जा रहा है, जोकि मुख्यालय के साथ ही डीएसबी परिसर तथा भीमताल परिसर में लागू होगा।
-दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव, कुमाऊं विवि नैनीताल