जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यूथ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पाठ्येतर गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके भीतर सामाजिक विकास का बोध और इसके प्रति रुचि पैदा करना है। इस मौके पर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर फोक परफॉर्मिंग आट्र्स एंड कल्चर द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी का मंचन किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं में बुजुर्गों के प्रति सम्मान जाग्रत करना था। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने युवा की परिभाषा बतलाते हुए कहा कि युवा वो है जो समाज में आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. विवेक रावत, गणेश बलोनी, गौरव सिंह नेगी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।