लड़खड़ा रही डाक सेवा लोग हो रहे परेशान
-आए दिन लोगों को घंटों रहना पड़ता है लाइन में खड़ा, फिर भी नहीं हो पाते हैं काम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधान डाकघर कोटद्वार में व्यवस्थाएं लगातार लड़खड़ा रही हैं। यहां आए दिन लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है, लेकिन घंटों लाइन में खड़ा होने के बावजूद कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। स्टाफ की कमी और व्यवस्थाओं के दुरुस्त न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन डाक विभाग है सबकुछ जानने के बाद भी कार्रवाई को तैयार नहीं है।
अपर कालाबढ़ निवासी गोविंद प्रसाद बहुखंडी ने बताया कि वह 81 वर्षीय पूर्व सैनिक हैं और पिछले पांच दशक से प्रधान डाकघर कोटद्वार की सेवाएं ले रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से यहां व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। इस बात का उदाहरण इस बात से लिया जा सकता है कि प्रधान डाकघर से एक चेकबुक लेने के लिए आवेदन किया गया। सामान्य तौर पर यह चेकबुक बड़े आराम से जल्दी मिल जानी चाहिए थी, लेकिन प्रधान डाकघर को एक चेकबुक जारी करने में एक माह का समय लग गया। ऐसी ही अन्य समस्याएं हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिक हर दिन दो-चार हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए, जिससे उन्हें आसानी से डाक सेवाओं का लाभ मिल सके।