जिला पंचायत सभागार में लगाए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ठेकेदार संघ पौड़ी द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला पंचायत के सभागार में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का विधायक राजकुमार पोरी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से स्टॉल से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
इस मौके पर विधायक ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक प्रेरणा भी मिलेगी। कहा कि स्थानीय उत्पादों को बनाकर महिलाएं जहां अपनी आर्थिकी को मजबूत करेंगे तो वहीं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी मिलेगी। इस मौके पर विधायक द्वारा स्टॉल पर लगे स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की गई। इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष संतंन सिंह, उपेंद्र भटट आदि शामिल रहे।