आईपीएल में 7.50 करोड़ पाने वाले स्टार क्रिकेटर के आए बुरे दिन, नीलामी में अनसोल्ड रहना तय!
नईदिल्ली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाडिय़ों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है. इस बार नीलामी में कई बड़े नाम आ रहे हैं, जिससे टीमों के पास ऑप्शंस की कमी नहीं रहने वाली है. ऐसे में नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहने वाले हैं, जो कभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा हुआ करते थे. आज हम आपको एक ऐसे ही सलामी बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पिछले सीजन तक सैलरी में 7.50 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें खरीददार मिलना भी मुश्किल है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को रिलीज कर नीलामी में भेज दिया है. शॉ 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं और वह 6 सालों से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले हैं. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने 7.5 करोड़ रुपये के साथ शॉ को रिटेन किया था, क्योंकि वह उनकी कोर टीम का हिस्सा थे. लेकिन, अब वक्त के साथ चीजें बदलीं और अब दिल्ली ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतर रहे हैं, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजियों के पास ऑप्शंस की कमी नहीं रहने वाली है. इसी वजह से कई ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे, जिन्होंने हाल फिलहाल में छाप छोडऩे वाला प्रदर्शन नहीं किया है. पृथ्वी शॉ की बात करें, तो वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट में भी वह कुछ खास नहीं कर पा रहे. उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाने से बचना चाहेगी और वह अनसोल्ड रह सकते हैं.
आईपीएल में फैंस पृथ्वी शॉ के बड़े-बड़े शॉट्स को खूब इंज्वॉय करते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 147.47 की स्ट्राइक रेट और 23.95 के औसत से 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 61 छक्के और 238 चौके भी जड़े हैं. शॉ 14 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. आंकड़े ये साफ बताते हैं कि उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है.