नई दिल्ली। इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ओली स्टोन पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगे। स्टोन अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे, जिसके कारण उनका दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेना संभव नहीं है।
ओली स्टोन शादी करने के लिए ब्रेक ले रहे हैं। ओली स्टोन की स्क्वाड के साथ दोबारा जुड़ने की तारीख तय नहीं हुई है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने स्टोन को पूरा समर्थन देने का वादा किया। पता हो कि ओली स्टोन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिये दमदार वापसी की थी। उन्होंने दो मैचों में सात विकेट चटकाए थे।
ओली स्टोन ने क्या कहा
ओली स्टोन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ”हमने शादी की बुकिंग इस आधार पर की थी कि मैं उस समय नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहा था। मेरी मंगेतर जेस ने कहा कि वो शादी की तारीख बदलने को तैयार है, लेकिन मैं अड़ा रहा कि जैसे भी संभव हो, शादी करना है। उन्होंने मेरे लिए काफी समझौते किए हैं। मेरा मानना है कि मैं इतनी कोशिश कर सकता हूं।”