पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत। विकास खंड लोहोघाट में सरयू और महाकाली के संगम पर अल्मोड़ा के युवाओं का पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग अल्मोड़ा और जिला प्रशासन की ओर से प्रायोजित प्रशिक्षण में रियल एडवेंचर संस्था लोहाघाट के प्रशिक्षण युवाओं को राफ्टिंग की बारीकियां सीखा रहे हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रशिक्षण में जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से 24 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। संस्था के निदेशक आशीष जोशी ने बताया कि प्रतिभागियों ने नदियों की भौगोलिक स्थिति, राफ्टिंग की परिभाषा, राफ्टिंग में उपयोग होने वाले उपकरणों से सम्बंधित जानकारी, तैराकी, पैडलिंग, फ्लिप-रिफ्लिप, रेस्क्यू आदि के गुर सीख रहें हैं। 16 नवंबर को घाट से पंचेश्वर तक कुल 18 किमी का रन भी कराया जाएगा। प्रशिक्षण में रामायण भंडारी, विपिन भंडारी,धन सिंह, बसंत बल्लभ, मनीष जोशी, सुनील,दीपक राय, ललित थ्वाल आदि रहे।