रुड़की। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मंगलवार को पुहाना और किशनपुर जमालपुर में बारिश के बाद हुए जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभाग को जल्द ही जल निकासी और अन्य मरम्मत के कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। ताकि बरसात में लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी के साथ साथ सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।