लघु फिल्म वो कौन थी की शूटिंग शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन पांथरी द्वारा लिखित लैंसडौन की सच्ची घटना पर आधारित लघु फिल्म व कहानी वो कौन थी की शूटिंग शुरू हो गई है।
शनिवार को योगेश पांथरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कहानी लघु फिल्म वो कौन थी शीर्षक के साथ जल्द ही नाट्यम यूट्यूब चैनल में दर्शर्कों को देखने को मिलेगी। बताया कि 5 नंवबर से लैंसडौन की खुबसूरत पहाड़ियों में फिल्म की शूटिंग की शुरूवात हो गयी है। कहा कि फिल्म में सुंदर पहाड़ी व खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी। लघु फीचर फिल्म में लैंसडौन के स्थानीय कलाकार अक्षत शर्मा, टिया पांथरी, दीपक वर्मा, पे्रम थापा व प्रशांत थापा है। भूतिया घटनाओं पर आधारित इस लघु फिल्म का निर्देशन प्रशांत थापा कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता भावना वर्मा व अभुदय परिवार है।