राज्य आंदोलनकारी ने सरकार से की सम्मान पेंशन देने की मांग
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी पूर्व सैनिक हयात सिंह राणा ने सरकार से सम्मान पेंशन देने की मांग की है। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को भेजे ज्ञापन में राज्य आन्दोलनकारी रहे पूर्व सैंनिक हयात सिंह राणा ने कहा है कि वे वर्ष 1992 में सेना से सेवानिवृत्त हुए और 10 जनवरी 1994 से उत्तराखंड राज्य निर्माण के आन्दोलन का शुभारंभ किया था। बताया कि 10 नवंबर 1994 को श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू से उन्हें 52 साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर सहारनपुर जेल में डाल दिया था। जहां वे 14 दिनों तक जेल में बंद रहे थे। राज्य प्राप्ति के बाद वर्ष 2004 में सरकार ने उन्हें राज्य आन्दोलनकारी घोषित कर शासनादेश के तहत तीन हजार सम्मान पेंशन लागू की गयी। जिसे बाद में तत्कालीन सरकार ने बढ़ाकर पांच हजार रुपए कर दी गयी थी। लेकिन वर्ष 2016 में बिना संसदीय कार्यवाही के पूर्व सैंनिकों की राज्य आन्दोलनकारी सम्मान पेंशन रोक दी गई। जबकि जनपद पौड़ी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।