आंदोलन के साथियों से सम्मान पाकर भावुक हुए राज्य आंदोलनकारी
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को घर-घर जाकर सम्मानित करने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान राज्य स्थापना दिवस तक जारी रहेगा। इनमें ऐसे आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है जो बीमारी या दूसरे कारणों से कार्यक्रमों में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व छात्र नेता, तीन बार पार्षद रहे संदीप पटवाल को मंच ने साकेत, राजपुर रोड स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया। संदीप र्केसर से मुकाबला कर रहे हैं। वह सम्मान लेते वक्त भावुक हो गए। वयोवृद्घ आंदोलनकारी कैप्टन मदन सिंह गुसाईं, कैप्टर मोहन सिंह रावत को भी उनके आवास पर शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला ध्यानी ने सम्मान पाकर मुहिम की सराहना की। साथ ही राज्य आंदोलनकारी मंच ने पूर्व सैनिक मंशाराम मलियाल को उनके प्रेमनगर स्थित आवास पर सम्मानित किया। सम्मान पाकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए और कहा कि पुराने लोगों को इस तरह याद करने का अंदाज भावुक कर देना वाला है। इस मुहिम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी, सरंक्षक केशव उनियाल, प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, राकेश बटेती, सुबोध सेमवाल, सुशील कुमार, सुनील बहुगुणा समेत अन्य मौजूद रहे।