राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को राजभवन की मंजूरी मिलने पर राज्य आंदोलनकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए खुशी जताई। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इस मांग को लेकर वह कई सालों से संघर्ष कर रहे थे।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि कई वर्षों से चली आ रही राज्य आंदोलनकारियों की मांग के पूरा होने से राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। राज्य आंदोलनकारियों ने इस मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विधेयक को मंजूरी दिलाने में सहयोग करने वाले मंत्रियों व तमाम लोगों का आभार जताया। इस मौके पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच की जिला अध्यक्ष लीला ढौंडियाल, विजय शर्मा, जितेंद्र जोशी, अनूप कंडारी, सुरेंद्र सिंह, सुनील नेगी, हबीबुल रहमान, सर्वेश कुकरेती, बृजभूषण यादव, सुरेंद्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन मुंडेपी, प्रेम सिंह नेगी, हेमेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।