राज्य आंदोलनकारी बोले, भर्ती घपलों की हो सीबीबाई जांच
नई टिहरी। प्रदेश के यूकेएसएसएससी में हुए भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर टिहरी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने कलक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। आंदोलनकारियों ने भर्ती घोटालों पर गहन रोष जाहिर किया। डीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरने पर बैठे आंदोलनकारियों में मंच के अध्यक्ष देवेंद्र दुमोगा, शांति प्रसाद भट्ट, उर्मिला महर, देवेंद्र नौडियाल आदि ने कहा कि भर्ती घोटालों ने युवाओं की कमर तोड़कर रख दी है। युवाओं में भारी हताशा है। अपराधियों को सलाखों के पीटे पहुंचाया जाना चाहिए। कहा कि सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। प्रदेश में बड़े आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है। भर्ती घोटालों के नाम पर छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ा गया है। लेकिन अभी तक बड़े अपराधी पकड़ से बाहर हैं। कहा कि यदि सीबीआई से जांच नहीं करवाई गई तो राज्य आंदोलरकारी एक और आंदोलन को मजबूर होंगे। कहा कि भर्ती घोटाला भ्रष्टाचार का ही परिणाम है। युवाओं के हकों को मारने वालों को कतई भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। घोटाले की जद में आई भर्ती परीक्षाओं को रद किया जाना चाहिए। इस मौके पर प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, किशन सिंह रावत, उत्तम तोमद, मुर्शरफ अली, विक्रम सिंह कठैत, ज्योति प्रसाद भट्ट, हरपाल रौतेला, बुद्घि सिंह पुंडीर, मुर्तजा बेग, सुंदर लाल उनियाल, मुनेंद्र भट्ट, जितेंद्र सिंह नेगी, राकेश नेगी, जय प्रकाश पांडेय, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।