तीन सूत्रीय मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन
रुद्रपुर। राज्य आंदोलनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन करते हुए देहरादून में चल रहे संयुक्त आंदोलनकारियों की धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को आगामी मानसून सत्र बिल लाकर उसे विधानसभा में पास कर विधेयक बनाए, राज्य आंदोलनकारियों के पेंशन वृद्घि कर पंद्रह हजार रूपये करने और वास्तविक वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण करने की मांग की। इस दौरान राजकपूर, दलीप सिंह, त्रिभुवन जोशी, संजय भट्ट, अशोक खड़का, बसंत सिंह धामी, हरीश चंद्र जोशी, दीपा सामंत, बसंती भट्ट, होशियार सिंह जेठी, भागीरथी बिष्ट, दुर्गा सिंह सामंत, किरन मेहता, राजेंद्र सिंह, अली अहमद आदि मौजूद थे।