राज्य आंदोलनकारियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
चमोली। नारायणबगड़ समेत सम्पूर्ण पिंडर घाटी में राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हिकरण से वंचित आंदोलनकारियों ने चिन्हिकरण की मांग की है। बताया कि यदि अतिशीघ्र वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण नहीं किया गया तो उनके द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। आंदोलकारियों ने बताया कि 31 मार्च 2017 तक तहसील थराली नारायणबगड़ के 169 राज्य आंदोलनकारियों ने समय-समय पर जिला अधिकारी कार्यालय को आवेदन जमा किए गए। लेकिन उन आवेदनों पर आज तक कोई भी अमल नहीं किया गया। आज तक आवेदन जिला अधिकारी कार्यालय में लंबित पड़े हैं लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक चिन्हिकरण की तिथि घोषित की थी। लेकिन उक्त तिथि तक भी उक्त आवेदनों का निस्तारण नहीं किया गया। आंदोलकारियों ने बताया कि यदि शीघ्र ही वंचित आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण नहीं किया गया तो उनके द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर चिन्हीकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों के अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, चरण सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, खीम सिंह, बख्तावर सिंह आदि मौजूद रहे।