राज्य आंदोलनकारी अल्मोड़ा में 10 मार्च से निकालेगें रथ यात्रा
अल्मोड़ा। लंबे समय से लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नही होने से राज्य आंदोलनकारी आक्रोशित है। अब राज्य आंदोलनकारी सरकार को चेताने के लिए 10 मार्च से जनपद में तीन दिवसीय रथ यात्रा निकालेगें। रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने डालाकोट गांव में सोमवार को बैठक की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 10 से 12 मार्च तक राज्य आंदोलनकारी अल्मोड़ा जनपद में रथ यात्रा निकालेगें। वक्ताओं ने कहा कि 10 मार्च को गांधी पार्क अल्मोड़ा से यात्रा का शुभारंभ होगा। जिसके बाद यात्रा चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, आरतोला, गुरुड़ाबाज, काफलीखान, धौलादेवी और दन्या पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह सभा आयोजित कर राज्यआंदोलनकारी अपनी मांगों को रखेगें। इसके बाद 11 मार्च को यात्रा अल्मोड़ा से शुरू होकर कपड़खान, बसौली, ताकुला, सोमेश्वर, बिंता होते हुए द्वाराहाट तक जायेगी। 12 मार्च को चौखुटिया, मासी, भिकियासैण, भतरौजखान रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा में यात्रा का समापन होगा। यहां ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह बनौला, नवीन डालाकोटी, पूरन सिंह, बसंत जोशी, देबनाथ गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह, कुंदन सिंह, सुंदर राम, ताराराम, खड़क सिंह, किशनानंद पांडे, सतीश पांडे, सूरज सिंह तारा देवी आदि मौजूद रहे।