युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा से प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी की एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में ड्रग व दूसरे नशे के खतरों को लेकर आयोजित विचार गोष्ठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी के मुख्य चिकित्साधिकारी ने नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि समाज को नशे से बचाने के लिए युवाओ को आगे आना चाहिए। कहा कि युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा से प्रदेश और देश आगे बढ़ सकता है।
मंगलवार को आयोजित विचार गोष्ठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य वक्ता डॉ. अंकित धवन ने ड्रग सेवन से मानव जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से शरीर के विभिन्न अंगों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में कहा कि इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रहा जा सकता। कहा कि हृदय रोग से लेकर कैंसर तक गंभीर बिमारियां तक होने का खतरा लगातर बना रहता है। एक बार नशे की लत लगने से उससे छुटकारा पाना संभव नहीं है। इसलिए नशे से बचना ही उसका उचित इलाज है। कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र चंद, राम सिंह नेगी, डॉ. गोपेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव दुबे, राजकुमार पॉल, डॉ. श्याम मोहन सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।