जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्काउट भवन पौड़ी में उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा का शुभारंभ उत्साह एवं अनुशासन के साथ किया गया। राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रशिक्षण का सर्वोच्च स्तर है, जिसमें प्रशिक्षार्थियों की कौशल, ज्ञान, सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की मूल्यांकन प्रक्रिया की जाती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रणजीत सिंह नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्काउट-गाइड ध्वज फहराकर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि “राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सेवा, अनुशासन एवं चरित्र निर्माण का प्रतीक है।” इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने शिविर को संबोधित किया। समारोह के दौरान ध्वज गीत, प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान तथा सामूहिक उद्घाटन प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन भी किया गया। राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें विभिन्न विकासखंडों से आये स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला सचिव केसर सिंह असवाल, मुख्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शकुंतला बड़ाकोटी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मनमोहन भट्ट, पृथु भण्डारी, संजय भट्ट, राकेश भारती, राकेश भट्ट, श्रीमती इंदु नेगी उपस्थित रहे।