गैरसैंण में पारित राज्य का बजट निराशाजनक: डसीला
बागेश्वर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पारित राज्य का बजट निराशाजनक है। किसान, उद्यान, शिक्षा और बेरोजगारों को ठगने का काम किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र के लिए कुछ भी बजट में नहीं है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डसीला ने कहा कि डबज इंजन की सरकार ने बजट पेश किया है। रोजगार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पर्वतीय क्षेत्र के लिए विपरीत बजट है। युवाओं को ठगने का काम किया गया हे। जिसकी कांग्रेस घोर शब्दों में निंदा करती है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना को दरकिनार कर दिया गया है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बनाई थी। गांवों को जोड़ने का संकल्प था। वहां होने वाले अनाज, फल, सब्जी आदि को बाजार तक लाने की सुविधा मिलती। गांवों में स्वरोजगार पैदा होता और पलायन रुकता। कोरोना वैरियरों की अनदेखी हुई है। गैरसैंण की सड़क बेहद खराब है। कांग्रेस बेरोजगारों और किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। गैरसैंण में पारित बजट का रोड मैप ही तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिला उत्पीड़न आदि में राज्य पहले पायदान पर पहुंच रहा है। इस दौरान राजेंद्र परिहार, सुनीता टम्टा आदि मौजूद रहे।