14 जुलाई को दो पालियों में होगी उत्तराखंड पीसीएस प्री की परीक्षा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 14 जुलाई (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देश दिए हैं कि सभी सेक्टर अधिकारी परीक्षा के लिए जो भी तैयारी एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से कर लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा 02 पालियों में संपादित होगी जो प्रथम प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 4 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 05 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में परीक्षा संपादित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का एक दिन पूर्व निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लेें। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो-दो सहस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग खुशवंत सिंह चौहान, केदारनाथ राजेश नौटियाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विमल कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र सहित संबंधित सेक्टर अधिकारी व परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *