राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने किया क्षेत्र का भ्रमण
रुड़की। विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उनके द्वारा पुलिस में अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए। शनिवार को मंगलौर विधान सभा उप चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक किशोर कुमार कन्याल क्षेत्र में पहुंचे। जहां पर पुलिस व अन्य अधिकारियों के साथ उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा राज्य की सीमाओं की भी व्यवस्था देखी गई। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। नगर तथा देहात क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा राज्य की सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों की गंभीरतापूर्वक जांच किए जाने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर उनके साथ राज्य निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक, इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा, उप निरीक्षक रफत अली, नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, नायब तहसीलदार बृजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।