राज्य में बने फिल्म बोर्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाली फिल्म निर्देशक मदन गडोई ने सरकार से उत्तराखंड में भी फिल्म बोर्ड बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बने 21 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक यहां की फिल्मों की दशा नही सुधर पाई। गढ़वाली या कुमाउंनी भाषा में नगण्य रूप में फिल्में बनती हैं, उनको भी मार्केट नहीं मिल पाता है। कहा इससे हमारी भाषा का उत्थान नहीं हो पा रहा। नुकसान के भय से कोई निर्माता या निर्देशक फिल्में नहीं बना पा रहे हैं। कहा सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति को बचाने के लिए फिल्मों का महत्वपूर्ण योगदान है।