यशपाल बेनाम का कार्यक्रम में न होना बना चर्चा का विषय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं समाजिक सरोकारों एवं ग्रामीण पत्रकारिता के लिए पत्रकार जगमोहन डांगी को भी मुख्यातिथि विधायक राजकुमार पोरी एवं विशिष्ठ अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
पौड़ी के तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं एक बार विधायक रहे राज्य आंदोलनकारी यशपाल बेनाम कार्यक्रम आयोजन से शिरकत न करना चर्चा का विषय बना रहा, जबकि राज्य आंदोलनकारी के तौर पर मंच संचालन कर्ता यशपाल बेनाम के नाम से बार-बार पुकारा जा रहा था। यह पहली बार देखा गया राज्य स्थापना दिवस पर पौड़ी के निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाए रखें।