कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ को मंडल मुख्यालय पौड़ी में रजत जयंती के रूप में सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन ने जन आंदोलन का रूप लिया था। मुजफ्फरनगर, मंसूरी, खटीमा, देहरादून, श्रीनगर सहित अलग-अलग स्थानों पर आंदोलनकारियों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार हुए थे। आज उत्तराखंड नित नए विकास के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
रामलीला मैदान में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व विधायक व डीएम डा. आशीष चौहान ने एजेंसी चौक शहीद स्मारक व कंडोलिया स्थित सीडीएस विपिन रावत पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामलीला मैदान में सल्ट बस हादसे में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली ऐश्वर्या, दूसरा स्थान हासिल करने वाली मोनाली व तीसरे स्थान पर रही आस्था और स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर बीरा भंडारी व उनकी टीम को भी सम्मानित भी किया गया। विधायक ने कहा कि पौड़ी जिला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ राज्य आंदोलन की आधार भूमि है। यहीं से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन की मांग की चिंगारी उठी थी। कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य बनने के बाद जिले के दूरस्थ गांवों के आखरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड श्रम बोर्ड के सदस्य संपत रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत आदि शामिल रहे।

पत्रकार जगमोहन डांगी को किया सम्मानित
यशपाल बेनाम का कार्यक्रम में न होना बना चर्चा का विषय
पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं समाजिक सरोकारों एवं ग्रामीण पत्रकारिता के लिए पत्रकार जगमोहन डांगी को भी मुख्यातिथि विधायक राजकुमार पोरी एवं विशिष्ठ अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। पौड़ी के तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं एक बार विधायक रहे राज्य आंदोलनकारी यशपाल बेनाम कार्यक्रम आयोजन से शिरकत न करना चर्चा का विषय बना रहा, जबकि राज्य आंदोलनकारी के तौर पर मंच संचालन कर्ता यशपाल बेनाम के नाम से बार-बार पुकारा जा रहा था। यह पहली बार देखा गया राज्य स्थापना दिवस पर पौड़ी के निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!