राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू, सीडीओ ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 22 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।ें मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिमेदारियां सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय कार्यालयों को 7 से 9 नवम्बर तक प्रकाश मान किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को प्रात: 8 बजे शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान में मुख्य अथिति द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में राज्य गठन को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने, समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को शहर में सफाई अभियान के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत समस्त शहीद स्मारकों में साफ-सफाई के साथ ही सजावट करें। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर भी स्वच्छता अभियान चलाने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में कैंप के माध्यम से कोविड-19 का बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग जनों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कृत्रिम उपकरण वितरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रामलीला मैदान में समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे तथा संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *