प्रदेश सरकार सख्त भूकानून के साथ मूल निवास लागू करे : गोदियाल
नई टिहरी। उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि प्रदेश सरकार यदि जल्दी ही सख्त भू-कानून व मूल निवास लागू करने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती है। तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। मूल निवास और भू-कानून को लेकर गांव-गांव में जागरुकता लाने की भी बात कही। सोमवार को हनुमान चौक पर एक निजी वैडिंग प्वाईंट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने कहा कि मूल निवास व सख्त भू-कानून को लेकर वे भूख हड़ताल करने का निर्णय ले चुके थे। लेकिन जन भावनाओं के अनुरूप फिलहाल इसे रोक दिया गया है। यदि प्रदेश सरकार ने इन मुद्दों पर ठोस निर्णय नहीं किया तो आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर अन्य नेताओं ने कहा कि प्रदेश में मूल निवास व भू-कानून की सख्त आवश्यकता है। जिसके लिए गांवों को साथ लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा। ग्रामीणों से अपनी भूमि न बेचने की अपील की जाएगी।