25 हजार रोजगार देगी प्रदेश सरकार: चौहान

Spread the love

चमोली। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने सरकारी नौकरियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर नकल माफिया को सलाखों के पीटे पहुंचाया है। अब प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू है। जिसके तहत प्रदेश सरकार आगामी जनवरी 2024 तक प्रदेश में करीब 25 हजार सरकारी नौकरियां युवाओं को देने जा रही है। कुमाऊं भ्रमण कर यहां पहुंचे चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र की मदद से केदारखंड, मानसखंड सहित सीमांत दर्शन योजनाएं शुरू की है। जो पर्यटन, तीर्थाटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगी। लोनिवि के विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौहान ने कहा कि आलवेदर सड़क बनने के बाद चार धाम यात्रियों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं कर्णप्रयाग रेललाइन के साथ ही प्रदेश में रेलवे के क्षेत्र में कई काम हो रहे हैं। पहाड़ों में हेली सेवाएं चल रही हैं। चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को प्रदेश में आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, चमोली जिले के सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी, मनोरमा नैनवाल, कैलाश चंद्र, हेमंत सेमवाल, आलम सिंह, शशि खंडूड़ी, पूर्व नप अध्यक्ष ललित नैनवाल, धीरेंद्र भंडारी, गंभीर मियां, अरविंद गुसाईं, कला राणा, चंडी बेलवाल, रहीम सिद्दीकी, यासीन खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *